holi

पति-पत्नी परस्पर संबंधों में मधुरता के लिए चांदी के पात्र में कच्चा दूध डाल कर चंद्रमा को अर्घ्य दें। 

होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, हर तरह के कष्ट दूर होते हैं। 

घर के हर सदस्य में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं। 

होली के दिन सूर्य डूबने से पहले अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान में धूप-दीप अवश्य जलाएं। 

घर व प्रतिष्ठान की सारी लाइट जला दें तथा मन्दिर के सामने मां लक्ष्मी का कोई भी मंत्र 11 बार मन ही मन जपें।

Comment

You need to be a member of holi to add comments!

© 2024   Created by Driving Dreams International.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service