Remedies for Businessmen

Some Remedies for Businessmen (Kuchh Upay Vyapaari Varg ke Liye)

I am giving some remedies in this post for the businessmen which will increase their business and save it from evil eyes. 
  • As soon as you open the shop/office in the morning, clean/get it cleaned and then light a deepak and incense stick in front of Goddess Laksmi's image. The recite the following mantra 5 times and then start the day's work. 
 Om Shri Shukla Mahashukle Nivaase 
Shri Mahalakshmi Namo Namaha
  •  If you use a weighing scale in your business, clean it daily in the morning before using it. If you have a electronic one, then you can use a light wet cloth to clean it. 
  • Never let your first customer go back in the morning empty handed even if it means slight loss. 
  • If your permanent customer is leaving you and going to some other shop/business, take few petals of marigold flower, crush them and make a paste. Apply a tilak of this paste on your forehead and then talk to that customer. He won't go anywhere else.
  • Take 11 leaves of peepal on every Tuesday. Take some red sandal, add few drops of ganga jal to it to make a wet paste of it. Use your ring finger to write "Ram" from this paste on each of the peepal leaf and then offer all the leaves in a Hanuman temple. If you are not a hindu, then you can write the name of your God and offer it in your religious place. Your business will never flop if you keep doing it.
Caution: Keep this particular remedy completely confidential and do not disclose anyone that you are doing it and why you are doing it. Otherwise it will not give you any benefit.
 
  • If your business is in trouble, on all Mondays take 11 bel patra (bel leaves). Take some saffron and add few drops of ganga jal (water of river ganges). With this wet paste, write "Om Nama Shivaaye" on each leaf. Offer these leaves in the temple to Lord Shiva while reciting this mantra.
Tridalam Trigunakaaram Trinetram Cha Trayayudham
Trijanma Paap Samhaaram Ek Bilva Shivaarpanam
     
Do it for 16 Mondays continuously. The trouble will end even before 16 Mondays. 
  • Do worship in the evening as well. Also light deepak and incense sticks. It removes the negativity.  
  • Take a raw cotton thread. Make wet paste of saffron and dip this thread in this paste. Tie this thread at any place inside your office. Business will grow.   
  • Take 7 green chillies and one yellow lemon. Pierce all of them together and pass a black thread through them The whole thing will look like as given in the picture on the side. Hang it on the main door of your house/business establishment on Saturday morning. Make sure it doesn't touches the heads of the people entering or leaving the door. You can change it daily, weekly or monthly. Offer the old one in a temple or throw away far from your establishment or home. It saves the home/business from evil eyes.
  •                                     
इस पोस्ट में मैं व्यापारी वर्ग के लिए कुछ उपाय लिखने जा रहा हूँ जो उनके व्यापार को बढाने में मददगार रहेंगे और व्यापार को बुरी नज़र से बचायेंगे। 

  • जैसे ही सुबह दूकान या ऑफिस खोलें उसे पहले साफ़ करें या करवाएं उसके बाद लक्ष्मी जी के चित्र के सामने दीप धूप और अगरबत्ती जलाएं । इसके बाद नीचे दिया हुआ मंत्र 5 बार बोलें और इसके बाद ही दिन का काम काज शुरू करें । 
ॐ श्री शुक्ला महाशुक्ले निवासे । 
श्री महालक्ष्मी नमो नमः ||
  • अगर आप अपने ऑफिस या दूकान में तराजू इस्तेमाल करते हैं तो उसे रोज़ धोया करें । अगर इलेक्ट्रॉनिक मशीन है तो हलके गीले कपडे से रोज़ सुबह साफ़ करिए । 
  • अगर आपको थोडा नुक्सान भी हो रहा हो तो सुबह आये हुए पहले ग्राहक को कभी खाली हाथ लौटने मत दें । 
  • अगर आपका कोई पुराना और पक्का ग्राहक आपको छोड़कर किसी अन्य व्यापारी के पास जा रहा है तो गेंदे के फूल के पत्ते घिसकर माथे पर उसका तिलक लगाकर उस व्यक्ति से बात करें वह आपका ग्राहक ही बना रहेगा । 
  • प्रत्येक  मंगलवार को पीपल के 11 पत्ते लें । लाल चन्दन में गंगा जल की बूंदे डालकर उसका पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट से हर एक पत्ते पर " राम " लिखें । इसके बाद इसे हनुमान मंदिर में चढ़ा दें । व्यवसाय में आप कभी असफल नहीं होंगे ।  अगर आप हिन्दू नहीं हैं तो अपने इष्ट का नाम पत्ते पर लिखें और अपने पूजनीय स्थल पर उसे अर्पण कर दें ।
ध्यान रहे यह क्रिया पूरी तरह से गोपनीय रखें और किसी को भी नहीं बताएं अन्यथा इसके फल नहीं मिलेगा ।

  • अगर आपके व्यवसाय पर कोई आपदा आई हुई है तो सोमवार को 11 बेल पत्र लें । थोडा केसर लें और उसमे गंगा जल की कुछ बूँदें डालकर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट से हर एक बेल पत्र पर " ॐ नमः शिवाय" लिखें और इसके बाद इसे भगवान् शिव को नीचे दिया हुआ मंत्र पढ़ते हुए मंदिर में अर्पण कर दें । ऐसा 16 सोमवार तक लगातार करें । 16 सोमवार पूरे होने से भी पहले आपदा दूर हो जायेगी । 
त्रिदलम त्रिगुणाकारम त्रिनेत्रम च त्रयायुधम |
त्रिजन्म पाप संहारम एक बिल्व शिवार्पणं ||

  • ऑफिस या दूकान में शाम के समय भी पूजा अर्चना, धुप दीप अगरबत्ती जरूर करें । इससे नकारात्मक प्रभाव आपके व्यवसाय से और आपके ऑफिस से दूर रहता है । 
  • थोडा सा कच्चा सूत लें । उसे केसर के पेस्ट में डालकर रंग दें और दूकान या ऑफिस में कहीं भी बाँध दें । व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे । 
  • 7 हरी मिर्चें लें और एक पीला निम्बू लें । इन सबमे से एक सुई की सहायता से एक काला  धागा पिरो लें । पिरोने के बाद ये ऊपर दी हुई फोटो जैसा लगेगा । इसके बाद इसे अपने घर या ऑफिस या दूकान के मुख्य दरवाज़े पर शनिवार को इस तरह से लटका दें की यह आने जाने वालों के सर से न टकराए । इसे आप रोज़, हफ्ते में एक बार या महीने में एक बार बदल सकते हैं । पुराने वाले को या तो मन्दिर में चढ़ा आयें या फिर घर या ऑफिस से दूर कहीं फैंक आयें । यह घर/व्यापार को बुरी नज़र से बचाता है । 

                                                 

Exchange Rates

Source: ExchangeRates.org.uk


Source: ExchangeRates.org.uk


Source: ExchangeRates.org.uk

© 2025   Created by Driving Dreams International.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service