Shri Ganesh Prashnavali

Shri Ganesh Prashnavali | Ask Any Question From Ganesh Ji

Online Prashnawalis Ganesha Prashnawali

(आपकी सभी समस्यओं का समाधान)

 प्रिय पाठको आप सभी के लिए यहाँ चामत्कारिक गणेश प्रश्नावली दी जा रही है , इसे मजाक में या केवल परिक्षण के लिए ही प्रयोग में नहीं ले ! आप जिस भी समस्या या प्रश्न का उत्तर इससे जानना चाहेंगे उसका सटीक उत्तर आपको प्राप्त होगा ! फिर भी यदि आपकी समस्या कुछ भिन्न प्रकार की हो तो आप हमसे फ़ोन पर अपनी जन्मपत्रिका दिखवाकर समाधान जान सकते है ! 

 
Shri Ganesh Prashnavali
प्रश्न करने वाला गणेश भगवान् का ध्यान करके किसी भी अंक में अंगुली रखे और अंक देख कर प्रश्न का फल जाने। 

१. तुम्हारी  मुराद पूरी होगी। दान पुन्य करो।

२. थोड़े दिनों में तुम्हारी  मुराद पूरी होगी चिंता न करो. 

३. तुम ये विचार हटा दो नहीं तो शर्मिंदा होना पड़ेगा 

४ कुछ प्रभु के नाम दो तो तुमारा काम बनेगा 

५. तुम्हारा  काम देर से होगा अभी सब्र करो 


६ सब्र रखोगे तो तुम्हारी  मुराद पूरी होगी  चिंता न करो

७.तुम्हारा सितारा जल्द चमकेगा तुम खुश  रहो

८. थोड़ी  देर करो तो तुमारा भाग्य जल्दी खुलेगा

९ दुश्मन का ध्यान रखो वो तुम्हारा  काम बिगाड़ रहे है

१ ० तुम्हारी  मुराद पूरी होगि. इष्ट का ध्यान करो

१ १ .प्रभु के ध्यान से तुम्हारे  दुःख दूर होंगे

१ २  तुम्हारे  दिन ख़राब है ४ ०  दिन तक कोई नया काम न करो

१ ३ मायूस न हो भगवान् भला करेगा

१ ४ तेरी सब कामनाये पूरी होंगी गम न करो

१ ५ घबराना नहीं निराशा में आशा पूरी होगी .दान करो

१ ६  १ ६ सोमवार शंकर भगवान् का व्रत रखो. कार्य बनेगा

१ ७ तेरी खुशकिस्मती का समय आ गया है.भाग्य खुलेगा

१ ८  दुश्मनों का नाश होगा तुम्हारी  जीत होगी .

१ ९ ये कार्य न करना वरना नुकसान होगा

२ ० अब जल्दी तुम्हारे  दुःख दूर होंगे खुशखबरी मिलेगी

२ १ तेरी किस्मत खुलेगी .इज्जत बढेगी

२ २  तेरे मित्र तेरे बैरी है उनसे सावधान रहो

२ ३ ये काम करोगे तो पक्षताओगे दूर हट जाओ

२ ४ अंत में तुमारी जीत होगी . हिम्मत न  हारो 
२ ५ तुम कोई चिंता न करो प्रभु तुम्हारे काम पूरे कर  रहा  है 
सिद्धि के लिए श्री गणेश मंत्र (Siddhi Ke Liye Ganesha Mantra)
ॐ ग्लां ग्लीं ग्लूं गं गणपतये नम : सिद्धिं मे देहि बुद्धिंसिद्धि के लिए श्री गणेश मंत्र Siddhi Ke Liye Ganesha Mantra with huge list of mantras for meditation, religious and spiritual purposes.
प्रकाशय ग्लूं  गलीं ग्लां  फट् स्वाहा||


विधि :- 

इस मंत्र का जप करने वाला साधक सफेद वस्त्र धारण कर सफेद रंग के आसन पर बैठकर पूर्ववत् नियम का पालन करते हुए इस मंत्र का सात हजार जप करे| जप के समय दूब, चावल, सफेद चन्दन सूजी का  लड्डू आदि रखे तथा जप काल में कपूर की धूप  जलाये  तो  यह मंत्र ,सर्व मंत्रों को  सिद्ध करने  की  ताकत (Power, शक्ति) प्रदान करता है|


 

Comment

You need to be a member of Business Growth to add comments!

© 2025   Created by Driving Dreams International.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service