शुक्रवार विशेष : सुख, समृद्धि और धन के लिए उपाय

 घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है


को माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा मां को अर्पित करें। ये सब महालक्ष्मी मां को बहुत प्रिय हैं। 

 अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो आज के दिन काली चींटियों को शकर डालें।

* घर से काम पर निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलें।

सुबह उठते ही मां लक्ष्मी को नमन कर सफेद वस्त्र धारण करें और मां लक्ष्मी के व चित्र के सामने खड़ होकर श्री सूक्त का पाठ करें एवं कमल का फूल चढ़ाएं।

धन लक्ष्मी का यह मंत्र धन और वैभव की सारी कामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है, लक्ष्मी उपासना के लिए हो सके तो सादे-स्वच्छ श्वेत वस्त्र पहनें। इस उपासना के पूर्व पवित्रता का विशेष ध्यान रखें -

क्षीरदायै धनदायै बुद्धिदायै नमो नम:। 
यशोदायै कीर्तिदायै धर्मदायै नमो नम:।

धन लक्ष्मी को सफेद पदार्थ जैसे चावल से बनी खीर और यथासंभव दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं। 

गृह लक्ष्मी, माता या घर की सबसे बड़ी स्त्री को भी आदर देते हुए सर्वप्रथम उसे ही प्रसाद ग्रहण कराएं तत्पश्चात स्वयं ग्रहण करें। 

Comment

You need to be a member of Lakshmi Prapti Upay to add comments!

© 2024   Created by Driving Dreams International.   Powered by

Badges  |  Report an Issue  |  Terms of Service